नई दिल्ली, मार्च 16 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज (4.4 to 4.7m) एसयूवी की डिमांड हमेशा रहती है। अगर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान कुल 13,618 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। हालांकि, बीते महीने सालाना आधार पर स्कॉर्पियो की बिक्री में 9.52 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यही आंकड़ा 15,051 यूनिट था। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।एक्सयूवी 700 को मिला सेकंड पोजीशन बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी 700 रही। महिंद्रा एक्सयूवी 700 को इस दौरान कुल 7,468 नए ग्राहक मिले। ज...