जौनपुर, दिसम्बर 5 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों को मुआवजे के लिए लंबे संघर्ष के बाद सफलता मिली है। राजमार्ग के लिए अधिग्रहित भूमि का पहला मुआवजा बिहद्दर गांव के किसान राजेंद्र प्रसाद पुत्र सूर्यबली को 11 लाख 96 हजार 800 रुपये मिला है। मुआवजे की पहली धनराशि मिलने पर किसान राजेंद्र प्रसाद को पूर्वांचल किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 वाराणसी आजमगढ़ के निर्माण को लेकर केराकत तहसील के बीस गांवों के किसान मुआवजे के वितरण में विषमता को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। मामला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से हाई कोर्ट होते हुए लंबे समय बाद जिलाधिकारी के पास निर्णय के लिए आया। एक...