नई दिल्ली, फरवरी 15 -- अगर आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते हैं और लंबी वैलिडिटी वाला किफायती प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो यहां हमने आपकी सुविधा के लिए जियो, एयरटेल और वीआई के लंबी वैलिडिटी वाले किफायती प्लान्स की लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट...1. जियो का 448 रुपये का प्लान यह जियो का वॉयस और एसएमएस ओनली प्लान है। इसमें डेटा नहीं मिलता है। 448 रुपये का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 1000 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं।2. जियो का 1748 रुपये का प्लान यह जियो का वॉयस और एसएमएस ओनली प्लान है। इसमें प्लान में डेटा नहीं मिलता है। 1748 रुपये का यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता...