रामपुर, सितम्बर 21 -- रामपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए लाइन के झंझट से छुटकारा मिलेगा। वह घर बैठे ड्रीफकेस एप के जरिये पर्चा बनवा सकेंगे। एप में जाकर आभा एड्रेस बनाएं और क्यूआर कोड स्कैन करके टोकन नंबर जनरेट करें। इस टोकन नंबर को अस्पताल के पर्चा काउंटर पर आकर बताना होगा। इसके बाद उनको तुरंत पर्चा दे दिया जाएगा। इससे मरीजों के काफी समय की बचत होगी। जिला अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज आते हैं और लंबी-लंबी लाइन लगाकर पर्चे बनवाते हैं। जिसके लिए कभी-कभी तो उन्हें अगले दिन ही डॉक्टर को दिखाने का नंबर लगता है। इसके साथ ही मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए अब उनकी समस्या का समाधान कर दिया है। मरीज घर बैठे ही मोबाइल से अपना पर्चा बनवाकर अस्पताल में आकर चिकित्सक स...