नई दिल्ली, जून 20 -- रियलमी ने भारत में अपना नया नेकबैंड, realme Buds Wireless 5 Lite आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। लॉन्च ऑफर के तहत फिलहाल यह कम कीमत में मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। यह यूनिक पीक पॉकेट डिजाइन के साथ आता है, जिससे इसे मोड़कर जेब में भी रख सकते हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IP55 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 5,000 बेंड और 25,000 फोल्ड को झेलने में सक्षम है। ईयरबड्स मैग्नेटिक टिप्स भी हैं। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं.लंबी बैटरी लाइफ और नॉइज कैंसिलेशन दमदार साउंड के लिए, इसमें 12.4 एमएम के बड़े डायनामिक बास ड्राइवर लगे हुए हैं। कंपनी का दावा है कि बैटरी 35 घंटे तक प्लेबैक प्रदान कर सकती है। इसमें तेज चार्जिंग का ...