बुलंदशहर, मई 26 -- बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग में दो फार्मासिस्टों की मौत हो गई। इस पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि ऊंचागांव सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट अभिषेक सक्सेना और गुलावठी सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट दयाचंद नागर की शुक्रवार को मौत हुई है। दोनों पिछले कई दिनों से बीमार थे। इनके निधन से जिलेभर के फार्मासिस्टों में शोक है। फार्मासिस्ट मनोज चौधरी, मनोज कुमार, विपिन गुप्ता, रियाजुद्दीन, नवीन शर्मा, शैलेंद्र गौतम समेत सभी फार्मासिस्टों ने शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...