बहराइच, सितम्बर 13 -- बहराइच,संवाददाता। कैसरगंज व महसी के प्रभावित क्षेत्रों में भेड़िए की तलाश में लगे ग्रामीणों को शुक्रवार की रात लंबी पूंछ वाला चितकबरा जानवर दिखाई दिया है। इस जानवर तक पहुंचने के लिए बंगाल व भोपाल से बुलाई गई वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम पगचिंहों को जोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। संवेदनशील स्थानों पर ट्रैप कैमरों संग पिंजरा भी लगा दिया गया है। काबिंग के साथ ही थर्मल ड्रोन कैमरे की मदद से जानवरों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिशें हो रही हैं। कैसरगंज के परागपुरवा व महसी के बहोरवा गांव में पांच दिनों के अंदर दो बच्चों को भेड़िया निवाला बना चुका है। हमले में घायल बुजुर्ग महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।हमलावर दो मासूमों की जान लेने वाले भेड़ियों की तलाश में बंगाल व भोपाल से वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया था। यह...