मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद व शाश्वत ट्रस्ट की तरफ से गुरुवार को सिटी ब्लाक के गंगाउत गांव में खेल महाकुंभ- 2026 का आयोजन किया गया। डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। लम्बी दौड़ में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार यादव द्वितीय स्थान विपुल कुमार बिंद तृतीय स्थान आकाश भारती रहे। साइकिल रेस में प्रथम स्थान संदीप बिंद द्वितीय स्थान रामधनी तृतीय स्थान अभय कुमार रहे।गोलाफेक में प्रथम सोना दूबे द्वितीय आकाश तृतीय राहुल बिंद रहे। बालिका वर्ग में प्रथम सौभाग्या शुक्ल द्वितीय रिया और तृतीय नैना रही। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार बिंद ने किया। डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। जहां एक तरफ़ समाज के असामाजिक तत्व जातिवाद...