पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पूरनपुर। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आते आते शाम हो गई। इसके चलते छात्रा के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। इसके पीछे मुख्यालय की लंबी दूरी माना जा रहा है। ऐसी हालात में छात्रा के शव का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती स्कूल का संचालन कर रही थी। युवती खुद स्कूल में पढ़ाती थी। 17 नवम्बर को युवती प्रेमी के साथ चली गई थी। स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की एक छात्रा पर शक होने पर युवती के परिजनों ने छात्रा को घर में बंद कर मारपीट की और अश्लील हरकतें की। दूसरे दिन युवती के पिता ने उसके घर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे आहत छात्रा ने 18 नवंबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसकी मां की तहरीर पर युवती के पिता,...