शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर बनाए गए परीक्षा केंद्र में आपत्तियों के ढेर लग गए, जिसके लिए समिति का गठन किया गया है। जिले में 79 हजार 509 छात्र छात्राओं के परीक्षा के लिए 119 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से अधिकांश केंद्र मानक से अधिक दूर बना दिए गए। आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले के 389 स्कूलों में से करीब 119 को परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। जिसके बाद करीब 118 शिकायत ऑनलाइन तथा 30 से अधिक शिकायत ऑफलाइन डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त हुई। जिसमें सर्वाधिक शिकायतें परीक्षा केंद्र के लंबी दूरी की रहीं, तथा दूसरे नंबर पर छात्रों की सीट से अधिक संख्या में छात्रों को परीक्षा केंद्र में आवंटित कर दिया। आपत्तियों के निस्तारण के लिए ...