नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में संचालित पीएमश्री विद्यालय में कक्षा नौ से 12 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। पांच किलोमीटर दूर से आने वाले विद्यार्थियों को अगले माह से परिवहन शुल्क के रूप में छह हजार रुपये वार्षिक मिलेगा। शासन से मिले निर्देश के मुताबिक जो छात्र-छात्राएं विद्यालय से पांच किलोमीटर से अधिक दूरी पर रहते हैं, उन्हें परिवहन शुल्क देने की तैयारी है। प्रत्येक विद्यार्थी को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। बता दें कि जुलाई में प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा की थी। अब यह वार्षिक शुल्क नवंबर में कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। समग्र शिक्षा माध्यमिक राज्य परियोजना कार्यालय से मिले पत्र में बताया गया है कि विद्यालयों से सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थी को चिह्नित करें। यह प...