भभुआ, अप्रैल 8 -- पंजाब नेशनल बैंक की अधौरा शाखा के उपभोक्ताओं के समक्ष कभी सर्वर डाउन तो कभी पैसे खत्म होने की बनी रहती है समस्या जंगली रास्ते से मोटी रकम लेकर आने में बैंककर्मियों में बना रहता है डर पासबुक अपडेट करनेवाली मशीन नहीं, बैठने की जगह नहीं मिल पाती बैंक में (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में अधौरा में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। इस बैंक के उपभोक्ता कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बैंक में जमा अपना पैसा ही उन्हें समय पर नहीं मिल पाता है। इस बैंक का कभी सर्वर डाउन रहता है, तो कभी पैसों की कमी बनी रहती है। ऐसे में जंगल, पहाड़ व घाटी लांघकर आने वाले महिला-पुरुष उपभोक्ताओं को लौट जाना पड़ता है या अगले दिन सर्वर ठीक होने अथवा पैसा आने के इंतजार में अपने रिश्तेदारों व मंदिर में रात काटनी पड़ती है। सुशीला देवी व लाजवं...