जौनपुर, अप्रैल 30 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। जंघई जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में आगे पीछे जनरल कोच लगाने की व्यवस्था फिर से लागू की गई है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर एक जगह भीड़ इक्ट्ठा नहीं हो, इस लिहाज से भी ट्रेन की बोगियों की संरचना में बदलाव किया गया है। बदलाव जनरल बोगी में चढ़ने के लिए लगने वाली लंबी कतार को छोटी करने के लिए किया गया है, ताकि चढ़ने के दौरान अफरातफरी न मचे। जीएम के पत्र के अनुपालन में जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन की ठहराव वाली ट्रेनों में जनरल बोगियों की संरचना में पुरानी व्यवस्था को सुधार के साथ लागू किया गया है। जंघई जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेन 15127/15128 -बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, (चार जनरल कोच सहित 22कोच), 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस (चार जनरल कोच सहित कुछ16 कोच) जनता एक...