शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- जिले में लंबी दूरी के कनेक्शन देने की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सिंधौली क्षेत्र के पैना स्थित सुंदर नगर का है, जहां एक शिकायत सामने आने के बाद बिजली निगम के कर्मचारियों में खलबली मच गई है। शिकायत के अनुसार सुंदर नगर में निर्धारित मानकों के उलट लंबी दूरी से बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। यही नहीं पुवायां ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह नई लाइनें खींचकर गलत तरीके से कनेक्शन दिए जाने के आरोप लगे हैं। दी गयी शिकायत में कहर गया कि बिजली निगम के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से इस तरह के कनेक्शन जारी किए गए हैं। इन कनेक्शनों से न केवल उपभोक्ताओं को खतरा बढ़ता है बल्कि लटकती केबल से कभी भी हादसा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली निगम के एक्सईएन पुनीत निगम ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बता...