फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 15 -- फर्रुखाबाद। जिले में हुए लंबी दूरी के कनेक्शनों की जांच शुरू की जाएगी। जांच के लिए अधीक्षण अभियंता ने समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। जिले में कई कॉलोनियों में बिजली विभाग ने लंबी दूरी के कनेक्शन सांठगांठ कर दे रखे हैं। कनेक्शन देने में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत रहती है। चढ़ावा न चढ़ाने वाले उपभोक्ताओं को जब कनेक्शन नहीं मिलता है तो वह बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत करता है। हाल ही में इसी तरह की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता ने पांचाल घाट पर तैनात रहे जेई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध कनेक्शन देने पर रिकवरी के आदेश भी दिए थे। अवैध कनेक्शनों पर लगाम कसने के लिए अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि लंबी दूरी के कनेक्शन अवैध त...