समस्तीपुर, मई 18 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर से देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए निजी बसें चलायी जा रही हैं। लेकिन इनके लिए तय मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा, जिस कारण हाल के दिनों में कई हादसे सामने आए हैं। ये बस संचालक सामान्य से अधिक किराया लेते हैं। सुरक्षा मानकों का ख्याल भी नहीं रखते हैं। इससे यात्रियों की जान खतरे में रहती है। इन बसों में यात्रा करने वाले ज्यादातर वैसे लोग होते हैं जिन्हें ट्रेनों में टिकट नहीं मिलती है और जाना जरूरी होता है। परिवहन विभाग के अधिकारी कभी सुरक्षा ऑडिट नहीं करते। स्थानीय लोग लंबी दूरी के लिए सरकारी बसें चाहते हैं। जिले से दिल्ली सहित अन्य महानगरों को जाने वाली बसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अनुमंडल और कस्बों से भी लंबी दूरी की बसें चल रही हैं। लेकिन इनमें सुरक्षा और सुविधा की नहीं के बराबर होती...