गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को लंबी दूरी के साथ मेमू भी विलंब से पहुंचीं। इन सभी ट्रेन के देरी से आने से सभी तरह के यात्रियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन में सुपर फास्ट से लेकर एक्सप्रेस, पैसेंजर एवं ईएमयू शामिल हैं। सोमवार को नई दिल्ली स्पेशल करीब एक घंटे, अलीगढ़-दिल्ली मेमू करीब आधे घंटे, दिल्ली-सहारनपुर मेमू करीब 25 मिनट लेट पहुंची। इसके अलावा सीतामढ़ी स्पेशल, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस भी विलंब से आई। जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर कई घंटे अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...