धनबाद, अक्टूबर 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। छठ महापर्व खत्म होते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में काम पर लौटने वालों की भीड़ उमड़ने लगी। मंगलवार की सुबह से ही धनबाद रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों का हुजूम उमड़ा। शाम के बाद धनबाद आई सभी ट्रेनों में अपेक्षाकृत अधिक भीड़ देखी गई। सामान्य श्रेणी की बोगियों के साथ रिजर्वेशन बोगियों में भी अधिक भीड़ थी। अगले 10 दिनों तक ट्रेनों में सीट खाली नहीं है। ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल के लिए मारामारी शुरू हो गई है। देश के बड़े शहरों में रहकर कामकाज करने वाले और दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले बड़ी संख्या में दीपावली और छठ पर अपने घर धनबाद आए थे। अब उनका वापसी का टिकट है, जिनका लौटने का टिकट नहीं है उनके पास सिर्फ तत्काल कोटे का विकल्प बचा है। ल...