मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, वसं : मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर जाने वाली कई दूरगामी ट्रेनें रविवार को घंटों लेट से चलीं। कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी घंटों विलंब हुईं। रेलवे के पूछताछ केंद्र के अनुसार, 04651 क्लोन स्पेशल जयनगर-अमृतसर 6 घंटे से ज्यादा समय से विलंब चल रही थी। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध-असम एक्सप्रेस भी तीन घंटे से ज्यादा विलंब थी। इसी तरह 04449 स्पेशल दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपराह्न साढ़े तीन बजे तक 1 घंटे विलंब से चल रही थी। पाटलिपुत्र से दरभंगा जाने वाली 63266 मेमू भी रविवार को ढाई घंटे से ज्यादा देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रस्थान कर सकी। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...