समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- रोसड़ा। रुसेराघाट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शहर के युवाओं ने रविवार को बंदी का एलान किया है। युवा टीम की ओर से एसडीओ, एसडीपीओ, स्थानीय थाना एवं रेल विभाग को पत्र के माध्यम से इस संबंध में सूचना दी गई है। युवाओं ने आमजनों से अपील की है कि रविवार को सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख आंदोलन का समर्थन करें, ताकि शहरवासियों की आवाज रेलवे बोर्ड तक मजबूती से पहुंचाई जा सके। इसके तहत युवाओं द्वारा शहर में पैदल मार्च निकालकर बंदी को सफल बनाने की अपील की जाएगी। इस दौरान उन्होंने शहर में यातायात परिचालन को भी बंद रखने की मांग की है। युवा टीम के नेतृत्व में आवेदन सौंपने वालों में नीतीश नायक, सिद्धार्थ सिंह, मिश्रा विश्व बारूद, आकाश गाड़ा, नौशाद अल...