फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लंबी दूरी की ट्रेनो का ठहराव फतेहगढृ रेलवे स्टेशन पर किए जाने की मांग की गयी है। इसके साथ ही घारमपुर में प्रस्तावित बाईपास को बनवाये जाने का भी मुद़्दा उठाते हुये नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। रेल मंत्री को दिये गये ज्ञापन में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि यदि घारमपुर में प्रस्तावित बाईपास या अंडर पास बनेगा तो शहर के देवरामपुर क्रासिंग, आईटीआई चौराहा, ठंडी सड़क, लालगेट तिराहा, मंडी रोड आदि पर जाम खत्म हो जाएगा और लोगों को सुविधा मिलेगी। मांग उठायी गयी कि चाईनीज मांझा के लिए प्रशासन अभियान चलाये। बंदर और क्रूर हो चुके कुत्तों को पकड़वाने के लिए भी अभियान चलाया जाये। शहर के बच्चों के खेलने के लिए एक खेल मैदान की मांग की गयी। इस दौरान भइयन मिश्रा, कुंअर सिंह यादव, र...