मोतिहारी, जून 12 -- बापूधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित अस्थायी प्रवेश द्वार के सामने जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। लम्बी दूरी की ट्रेनों के स्टेशन पर आगमन के समय ऑटो चालकों की मनमानी से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इसके कारण स्थानीय लोग व रेल यात्री ऑटो स्टैंड इंचार्ज, आरपीएफ, जीआरपी तथा रेल प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाने लगे हैं। स्थानीय लोगों व रेल यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण यह स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ऑटो चालकों की लापरवाही से स्टेशन परिसर ही नहीं बल्कि स्टेशन रोड में पटेल चौक से एमकेडी पब्लिक स्कूल तक घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यात्रियों का दर्द और बेबसी : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परशुराम कुमार, नीतीश कुमार, राजीव सिंह, सूरज कुम...