खगडि़या, फरवरी 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में कई ट्रेनें मंगलवार को भी कोहरे के कारण अपने निर्धारित समय से देरी से चली। जिससे रेल यात्री परेशान देखे गए। जानकारी के अनुसार 05812 टुंडला-नाहरलगुन कंुभ स्पेशल ट्रेन करीब साढ़े दस घंटे देरी से चल रही थी। वही 63303 अप कटिहार-समस्तीपुर मेमू ट्रेन करीब सवा दो घंटे देरी से पहंुची। जबकि 63349 सहरसा-समस्तीपुर मेमू ट्रेन पौने घंटे लेट थी। वहीं 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक घंटे देरी से चली। साथ ही 15714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी ट्रेन करीब पौने दो घंटे देरी से पहंुची। इसके अलावा 12506 डाउन आनंदविहार-कामख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस करीब एक घंटे देरी से चल रही थी। वहीं अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से चली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...