देवघर, दिसम्बर 29 -- जसीडीह-झाझा रेलखंड अंतर्गत लाहाबन व सिमुलतल्ला के बीच ट्रैक में उत्पन्न अवरोध के कारण रेल परिचालन 36 घंटे बीत जाने के बावजूद पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका है। इस तकनीकी समस्या के चलते हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से जारी सूचना के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे ने कई लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (डायवर्जन) किया है, जबकि कुछ लोकल और मेमू ट्रेनों को आंशिक रूप से संचालित किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर- 11428 जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 दिसंबर से देवघर-बांका-भागलपुर-किउल मार्ग से चलाई जा रही है। उसमें भाग...