प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अफसरों ने लंबी माथापच्ची के बाद आखिरकार तबादले पर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में भेजे गए सेक्रेटरी को 20 दिन बाद क्लस्टर दे दिया गया। इससे बिना सेक्रेटरी वाली करीब 400 ग्राम पंचायतों में ठप चल रहे विकास कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे। रविवार को डीपीआरओ की ओर से क्लस्टर एलॉट की सूची विकास खंडों पर भेज दी गई। शासन की तबादला नीति के तहत जिले के एक ही विकास खंड में तीन वर्ष से तैनात रहे सेक्रेटरी को एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में भेज दिया गया था। इससे अलग अलग विकास खंड के 97 क्लस्टर की करीब 400 ग्राम पंचायतों में सेक्रेटरी के पद रिक्त हो गए थे। खास बात यह कि 20 दिन पहले तबादले पर भेजे गए सेक्रेटरी अपने नवीन तैनाती वाले ब्लॉक में कार्यभार ग्रहण करने के बाद घूम रहे थे। कारण सेक्रेटरी को क्लस्टर एलॉट करन...