उरई, नवम्बर 1 -- उरई। शासन की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर सीएमओ जालौन डॉ. नरेंद्र देव शर्मा को रुखसत होना ही पड़ा। अपर निदेशक झांसी के निर्देश पर शनिवार को सीएमओ ने चार्ज छोड़ दिया और उनके स्थान पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.डीके भिटौरिया को कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया। 4 साल से तैनात सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा का पिछले माह स्थानांतरण और प्रमोशन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मंडल झांसी पद पर हुआ था। लेकिन स्थानांतरण के बावजूद वह सीएमओ का चार्ज नहीं छोड़ रहे थे। शासन को शिकायतें भेजी जा रही थी। वहीं दो दिन पहले विशेष सचिव आर्यका अख़ौरी ने अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी को पत्र जारी कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन का प्रभार वरिष्ठतम चिकित्सक को दिए जाने के आदेश जारी किए थे। क्योंकि सीएमओ जालौन डॉक्टर नरें...