रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन बुधवार को बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। 14 वर्ष आयु वर्ग में अनुष्का विश्वास और 19 वर्ष आयु वर्ग में सलोनी पाल ने सबसे लंबी छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। 14 वर्ष आयु वर्ग की अन्य प्रतियोगिताओं में 60 मीटर दौड़ में अनुष्का विश्वास और डौली फर्त्याल, 600 मीटर दौड़ में दिव्या बिष्ट और परिधि बिष्ट, ऊंची कूद में दिव्या बिष्ट और रिया साहनी, गोला फेंक में कोमल रावत और हर्षिका वैद्य, मुर्गा झपट स्पर्धा में पूजा साहनी और आयुषी मंडल ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सलोनी पाल और महक बिष्ट, 200 मीटर दौड़ में सुखदीप कौर और महक बिष्ट, 1500 मीटर दौड़ में खुशी ब...