मुरादाबाद, जुलाई 2 -- अगर आप लंबे समय से खांसी और जुकाम से पीड़ित हैं तो यह कोविड के वायरस के संक्रमण का असर हो सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि कोविड का मोडिफाइड यानि बदला हुआ वायरस। वैरिएंट लोगों को लंबे समय तक चलने वाली खांसी और जुकाम की तकलीफ दे रहा है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अनुराग दुबे ने बताया कि काफी बड़ी संख्या में बच्चे पंद्रह दिन और इससे भी ज्यादा समय तक खांसी और जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं। अमूमन, सामान्य मौसमी संक्रमण की वजह से होने वाला खांसी जुकाम इतना लंबा नहीं खिंचता। इसे मोडिफाइड कोविड के संक्रमण का असर माना जा रहा है। कोविड के वायरस ने खुद को बदला है और यह ज्यादा खतरनाक शक्ल में तो सामने नहीं आ रहा है, लेकिन खांसी जुकाम की परेशानी ज्यादा दिनों तक दे रहा है। फिजीशियन डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि खांसी जुकाम के साथ गले में दर...