कौशाम्बी, जुलाई 29 -- विकास खंड चायल के कसेंदा गांव में नाग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को हर वर्ष की तरह लंबी कूद और ऊंची कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि चायल ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार प्रजापति और कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। लंबी कूद में तिल्हापुर गांव के हर्ष तिवारी (18 फीट छह इंच) ने प्रथम और चौराडीह के आदर्श (18 फीट तीन इंच कूदे) ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मखऊपुर के मयंक यादव (18 फीट) तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में खंदेवरा के आदित्य यादव ने (पांच फीट) पहला, काठगांव के आशीष पाल ने द्वितीय और मखऊपुर के मयंक यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। आयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रवण कुमार यादव, ग्राम प्रधान सुखलाल यादव रहे। निर्णायक की भूमिका सुमित रंजन ने निभाई। विजेता खिलाड़ियो...