पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव के चौथे दिन लांग जंप , हाई जंप एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लांग जंप में शिवम कुमार ने 15 फीट की जंप लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाई जंप में रोहित कुमार ने प्रथम पाया। , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में खुशबू, रूबल प्रीत कौर और निकहत नूरी ने लांग जंप लगा कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन में रजत और मनोज विजयी रहे। प्रतियोगिताओं का विशेष आकर्षण ब्रेन पज़्जिल था। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में वैष्णवी देवी प्रथम, तनीषा द्वितीय और अंशिका देवल तृतीय स्थान पर रही।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। निर्णा...