बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुरा में हुआ। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बालक वर्ग 100 मीटर में उच्च प्राथमिक विद्यालय तातारपुर के उपांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में काजीपुरा के तनिष तथा 600 मीटर दौडृ में तातारपुर के सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में तातारपुर के फहीम ने प्रथम, 50 मीटर में ढकौली के शादान ने प्रथाम, 100 मीटर में नयागांव के मयंक, 400 मीटर में ढकौली के शहजाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में शादान अव्वल रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में ढकौली की अरशुम प्रथम, 200 मीटर में भी अरशुम तथा 400 और 600 मीटर में तातारपुर की दीपिका प्रथम, साथ ही लंबी कूद में भी दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तातारपुर की...