चंदौली, नवम्बर 20 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। क्रीड़ा समारेाह का उद्घाटन राजकीय पीजी कॉलेज मझवा मिर्जापुर के प्राचार्य प्रो. सूबेदार यादव एवं डॉ. सौरभ सिंह एवं प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इसमें लंबी कूद प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं रागिनी तिवारी ने द्वितीय एवं प्रीति शाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेलकूद शुरू होने से पहले कालेज के क्रीड़ा सचिव डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह की कार्य योजना प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो. सूबेदार यादव ने कहा कि महाविद्यालय म...