मेरठ, दिसम्बर 6 -- मवाना। मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय खेलोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पदक जीते। प्रधानाचार्या डॉ. शिवानी सिंह, उप प्रधानाचार्य निशांक त्यागी, मार्केटिंग हेड साजन काकरान, खेल अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा तथा प्रशासनिक अधिकारी अनुज नागर ने दूसरे दिन शुक्रवार को खेलों का शुभारंभ किया। लंबी कूद में असब राजपूत ने प्रथम, रिमशा तथा नवेद रिजवी ने द्वितीय तथा आयुष व आर्निका चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैलेंसिंग रेस में आर्यन ने प्रथम, शिवांश ने द्वितीय तथा परी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑब्जेक्ट कलेक्टिंग रेस में अमन ने प्रथम, हिफ्जा ने द्वितीय तथा नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर रिले रेस में रौनक, अंकित, कार्तिक, पार्थ ने प...