नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारतीय एयरलाइनों के लिए एक महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किया है। ये दिशानिर्देश उत्तर भारत, विशेष रूप से दिल्ली, से पश्चिमी देशों की ओर जाने वाली उड़ानों पर लागू होंगे। यह कदम पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय एयरलाइनों के लिए बंद करने के बाद उठाया गया है। डीजीसीए भारतीय विमानन कंपनियों से कहा है कि वे यात्रियों के लिए उचित कम्युनिकेशन व्यवस्था और उड़ान के दौरान खानपान सेवाएं उपलब्ध कराएं। पाकिस्तान ने भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का यात्रा समय बढ़ गया है। DGCA की मुख्य उड़ान संचालन निरीक्षक (CFO) कैप्टन श्वेता सिंह द्वारा जारी इस सलाह में कहा गया है कि एयरलाइनों को चेक-इन के समय यात्रियों को उड़ा...