मिर्जापुर, दिसम्बर 7 -- जिगना। क्षेत्र के‌ महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा के खेल मैदान पर रविवार को दो दिवसीय जिला ओपन वालीवॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया एवं प्रमुख सुमन सिंह ने संयुक्त रूप से वॉलीवॉल का गेंद उछालकर कराया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में लंबीपट्टी सिहावल की टीम ने एकतरफा मुकाबले में कुशहां की टीम को लगातार दो सेटों में 25-6 और 25-8 से पराजित कर जीत हासिल की। इसी प्रकार सिंदूरिया ने जरैला को 25-12,25-15 से, मवैया ने कलना को 25-22, 25-11 से, मितई ने होलाबपुर को 25-11, 25-10, चेहरा ने बरहा खुर्द को 25-10, 25-9, कपसौर ने सीखड़ को 25-15,30-28, बरहा खुर्द ए ने जिगना को 25-6,25-12 और मितई ने सिंदूरिया को 25-11, 25-16 अंकों के अंतर से परास्त किया। प्रतियोगिता में जनपद की क...