ललितपुर, दिसम्बर 7 -- ललितपुर। शैक्षिक सत्र 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं के 14 हजार से अधिक आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने कहा कि यदि इन विद्यार्थियों के आवेदन समय से अग्रसारित नहीं हुए तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है। राज्य सरकार की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार शिक्षण संस्थानों के स्तर से लम्बित आवेदनों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि आगामी 10 दिसंबर निर्धारित है। बावजूद इसके सीएम डैशबोर्ड की बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि डैशबोर्ड पर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 व 10 के 502, कक्षा 11 व 12 के 329, पोस्ट मैट्रिक संस्थाओं के 13181 मिलाकर कुल 14012 आवेदन अभी तक शिक्षण संस्थाओं और विभागों में लंबित हैं। इसके बाद जिलधिकारी का पारा चढ़ ग...