सहरसा, अक्टूबर 1 -- महिषी। प्रखण्ड क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा गांव में निर्माणाधीन मां हरसिद्धि मंदिर का निर्माण कार्य पुनः शुरू होना है। इसी को लेकर गांव में उत्सव से माहौल बना हुआ है। कलशस्थापन से मंदिर में वैदिक रीति रिवाज़ से कलश स्थापित कर दुर्गा पाठ, संध्या आरती, भगैत व भजन संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार माता हरसिद्धि महपुरा, बरेटा, बघौड़ व मैना के जनवार वंश की कुलदेवी है। मंदिर निर्माण समिति सदस्यों ने बताया कि विजया दशमी के तत्काल बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...