पाकुड़, सितम्बर 23 -- उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया कि लंबित स्वास्थ्य उपकेंद्र के कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने अबुआ आवास योजना में तेजी लाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना को जिला में प्रथम स्थान पर लाने हेतु विशेष मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका घेरान सुनिश्चित करने, कुओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा में फिलहाल पाकुड़ जिला तीसरे स्थान पर...