सीवान, जुलाई 23 -- सीवान। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में बुधवार को समीक्षा बैठक 1.30 बजे से होगी। बैठक में जिले में जिन पैक्स में तीन लॉट एवं उससे अधिक सीएमआर लंबित है, इसकी समीक्षा की जायेगी। संयुक्त निबंधक सारण सहयोग समितियां सैयद मसरुक आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिन पैक्स में तीन लॉट एवं उससे अधिक सीएमआर लंबित है, वहां के पैक्स अध्यक्ष, बीसीईओ, नव दुर्गा एग्रो राइस मिल व एसएफसी के जिला प्रबंधक शामिल होंगे। बताया गया कि डीसीओ व विभागीय पदाधिकारी अपने स्तर से सभी संबंधितों व वैसे अन्य मिलर जिनके द्वारा सीएमआर आपूर्ति में रुचि नहीं ली जा रही है, उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए सूचित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...