भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में लंबित सड़क-नाला निर्माण की फाइलों को एक बार फिर से निकलवाया गया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर ऐसी योजनाएं जो कि तकनीकी और कागजी प्रक्रिया के तहत फंस गयी और आज तक उनका निर्माण कार्य नहीं हो सका है, उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद निर्माण कार्य में आयी बाधा की समीक्षा की जाएगी। उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सोमवार को योजना शाखा से ऐसी फाइलों की सूची तैयार की जा रही थी। इधर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जिन सड़क-नाला व अन्य परियोजनाओं के निर्माण के लिए जो निर्णय लिए गये थे और जिन योजनाओं की स्वीकृति मिली थी उनकी प्रोसिडिंग तैयार की जा रही है। प्रोसिडिंग तैयार किये जाने के बाद मेयर और नगर आयुक्त से स्वीकृत योजनाओं पर हस्ताक्षर किया जाएगा। योजना शाखा उक्त सभी निर्माण कार्...