जामताड़ा, जुलाई 19 -- जामताड़ा। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा जिला कमेटी की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष महेश्वर घोष की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गायछांद में हुई। इस बैठक में शिक्षा और शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं बैठक में वर्षों से लंबित शिक्षक प्रोन्नति, अध्यनरत बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड बनवाने, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाण पत्रों को निर्गत करवाने तथा झारखंड सरकार से स्कूली बच्चों को लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु तमाम प्रमाणपत्रों की प्रक्रिया सरल करने की मांग करने का प्रस्ताव लिया गया। मौके पर संगठन मंत्री द्वारिका राम ने संगठन की मजबूती के लिए कई उपाय बताए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अंचलों में नियमित रुप से बैठक आयोजित कर शिक्षा और शिक्षक समस्याओं पर ...