फरीदाबाद, दिसम्बर 12 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के उपायुक्त को समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जनसंवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात उपायुक्त आयुष सिन्हा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान शिविर, सीएम विंडो, एसएमजीटी पोर्टल और जनसंवाद पोर्टल की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों का निवारण प्रभावी तरीके से किया जाए। प्रत्येक विभाग यह ध्यान रखे कि शिकायतों की एंट्री सही, स्पष्ट और वास्तविक स्थिति के अनुरूप हो, ताकि मुख्यालय स्तर पर वे दोबारा न खुले। साथ ही उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित पोर्टल पर प...