दुमका, अगस्त 26 -- दुमका प्रतिनिधि। लंबित व अंतिम प्रतिवेदन के निष्पादन में देरी करने की वजह से दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने विभिन्न थानों में तैनात चार पुलिस अवर निरीक्षक व दस सहायक अवर निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है। इन सभी पदाधिकारियों को पुलिस लाइन में ही रहकर लंबित मामलों का निष्पादन करना होगा। लंबित मामलों का निष्पादन करने के बाद ही किसी थाने में दोवारा से प्रतिनियुक्ति होगी। इस बीच में कोई भी पदाधिकारी इन पुलिस पदाधिकारियों से काम लेता है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 22 अगस्त को पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने समीक्षा बैठक की थी। बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। पदाधिकारियों के साथ लंबित अपराधिक मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पता चला कि कुछ थाने के पुलिस अवर निरीक्षक...