कन्नौज, अगस्त 25 -- कन्नौज,संवाददाता। पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में रविवार को सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। साथ ही एसपी ने थाना प्रभारियों को विवेचना में तेजी लाकर समयसीमा से इनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई इस गोष्ठी में गंभीर अपराधों की विवेचना, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला एवं बाल अपराधों पर विशेष चर्चा की गई। वहीं आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, गश्त तेज करने तथा संदिग्...