आजमगढ़, जून 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलायुक्त सभागार में मंगलवार को कमिश्नर विवेक की अध्यक्षता में मंडलीय कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को गंगा दशहरा, बकरीद, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर बधाई दी। इसके साथ ही आने वाले त्योहारों मुहर्रम, सावन आदि पर कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिये। डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि गांजा,शराब तस्करों, भू माफियाओं पर प्रभावित कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बरदह थाना में एसएचओ पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि बलिया में व्यापारी को गोली मारने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई...