बागपत, फरवरी 1 -- डीआईजी कलानिधि नैथानी शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्होंने एसपी, एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान कई थानों की विवेचना लंबे समय से प्रचलित मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित थानेदारों को फटकार लगाई। उन्होंने विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने फरार अभियुक्तों के बारे में पूछा, कई अभियुक्त लंबे समय से फरार मिले। जिस पर उन्होंने थाना प्रभारियों को फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने और रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट चिंहित करने और उन पर संकेतक लगाने के साथ ही उन्हें खत्म करने के लिए अन्य विभागों के साथ मिल का...