देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार की रात अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि लंबित विवेचनाओं के निस्तारण पर जोर दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने कहा कि कुछ घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हुआ है। संबंधित थानाध्यक्ष व सीओ इन घटनाओं के पर्दाफाश को लेकर कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आईजीआरएस का निस्तारण समय से किया जाए। जरुरत पड़े तो थानाध्यक्ष खुद ही मौके पर जाएं और निस्तारण करें। पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी की जाए। शराब तस्करी पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए और शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई करें। यूपी-...