मैनपुरी, नवम्बर 6 -- पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे थाना कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, परिवार परामर्श केंद्र, विवेचना कक्ष, शस्त्रागार तथा अभिलेखों की बारीकी से जांच-पड़ताल की। उन्होंने लंबित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। एसपी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसलिए फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध और नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कोतवाली परिसर की स्वच्छता एवं मैस व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्...