विकासनगर, अगस्त 13 -- एसपी ग्रामीण रेणु लोहानी ने बुधवार को कोतवाली विकासनगर में विवेचकों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का समय पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मुकदमों की जांच, पूर्व में पड़े मुकदमों को अनावश्यक लंबित न रखने और विवेचनाओं की गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिए के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों एवं दस्तावेजीय साक्ष्यों को अधिकाधिक प्रयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही सीटीजन पोर्टल, साइबर पोर्टल, 1905 एवं अन्य विभिन्न पोर्टलों में प्राप्त होने वाली शिकायतों, अनुरोधों का निश्चित समय सीमा में सफल निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना क्षेत्रान्तर्गत बरामद अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए यथोचित कार्यवाही करने तथा गुमशुदाओं की बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास करने के न...