मऊ, नवम्बर 16 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को सभी उपनिरीक्षकों और विवेचकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुकदमे की लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध तरीके से अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को निर्देशित किया। क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने उपनिरीक्षकों एवं विवेचकों से कहा कि मुकदमें में लंबित विवेचनाओं के क्रम में साक्ष्य संकलन और चार्जशीट तैयार करने की कार्रवाई को विवेचक गंभीरता से लें। लंबित प्रकरणों को अविलंब निस्तारण करते हुए आरोप पत्र और आख्या क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाईन और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को भी समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ...